In India, Lord Shri Ram is being worshiped for centuries. The credit of transporting Shriram to every household and people goes to Ramlila somewhere. There is no written history of the beginning of Ramlila. It is believed that Bharat Muni started it about four thousand years ago. Today Ramlila is popular in the country as well as abroad.
भारत में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की सदियों से आराधना हो रही है। श्रीराम को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का श्रेय कहीं ना कहीं रामलीला को जाता है। रामलीला की शुरुआत का तो कोई लिखित इतिहास नहीं है। माना जाता है करीब चार हजार साल पहले भरत मुनि ने इसकी शुरुआत की थी। आज रामलीला देश के साथ ही विदेशों में भी लोकप्रिय है।
#India #Bihar #EkKahani